बिहार के कई हििस्सों में मौसम विभाग द्वारा मौसम बदलनेे का पूर्वानुमान है। पटना, जहानाबाद, गया, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल समेत नवादा के कुछ भागों में अगले दो घंटों में आंधी-पानी, मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने के भी आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में अगले कुछ अगले कुछ घंटो का अलर्ट जारी किया है।